महाकाल की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक बनाने का सीएम का ऐलान

खरी खरी संवाददाता

खंडवा (ओंकारेश्वर)। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उज्जैन में महाकाल लोक की तर्ज पर तीर्थनगरी उज्जैन में ओंकारेश्वर लोक बनाए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही एक अप्रैल से ओंकारेश्वर में शराब की बिक्री बंद कर दी जाएगी।

अपने गुरु संत विवेक मिश्रा की अमृतस्य नर्मदा पद परिक्रमा के समापन के अवसर पर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री ड़ा. मोहन यादव ने परिवार सहित मां नर्मदा की पूजा-अर्चना, आरती करने के पश्चात संतों की उपस्थिति में धर्म सभा को संबोधित किया। धर्मसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन महाकाल की तर्ज पर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर को भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा। यहां ओंकारेश्वर लोक बनाया जाएगा। एक अप्रैल से शराब दुकान का संचालन बंद होगा। ओंकारेश्वर में अब शराब नहीं बिकेगी। नर्मदा परिक्रमा स्थल को व्यवस्थित रूप से उसका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। मां नर्मदा की शुद्धता बनी रहे इस और प्रयास किए जाएंगे। सीएम ने लोगो से आह्वान किया कि मां नर्मदा के तटों पर पौधारोपण कर स्वच्छता बनाए रखें। रासायनिक दवा का काम से कम उपयोग करें। इससे मां नर्मदा में प्रदूषण होने के साथ ही जनजीवन पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार धार्मिक तीर्थ क्षेत्रो में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का काम कर रही है। फागुन का यह माह रंगों और गुलाल का त्योहार है। हम सब के जीवन में आपसी सद्भाव रंगों के माध्यम से सदैव बना रहे। हमारे सभी धार्मिक त्योहारों को हम सब मनाते आ रहे हैं, लेकिन अब सरकार भी इन त्योहारों में शामिल हो रही है। नर्मदा क्षेत्र के अलीराजपुर और झाबुआ में मनाए जाने वाले भगोरिया पर्व को भी सरकार उत्साह से आयोजित करेगी।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत विवेक जी ने कहा कि हमारी प्राचीन धनवारों धर्मस्थलों की रक्षा करना हम सबका दायित्व है। मां नर्मदा का जल शुद्धता के साथ सतत बहता रहे और परिक्रमा स्थल व्यवस्थित रूप से बना रहे ताकि परिक्रमा वासियों को कोई तकलीफ ना हो। नर्मदा परिक्रमा एवं तीर्थ की रक्षा के लिए प्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद भी देता हूं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button