चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइल में आस्ट्रेलिया की हार से पाक निराश

खरी खरी डेस्क
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की विजय से मैच हारने वाले आस्ट्रेलिया से ज्यादा दुख पाकिस्तान को हुआ, क्योंकि फाइनल में भारतीय टीम के होने के कारण यह मुकाबला पाकिस्तान में नहीं होगा। भारत ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए यह शर्त रखी थी कि उसका कोई बी मैच पाकिस्तान की जमीन पर नहीं होगा। आईसीसी ने भारत की यह शर्त मान ली थी।
दुबई में हुए सेमीफाइनल मुकबाले में जब जब केएल राहुल ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर भारत की जीत पक्की की, तो यह एक साथ दो देशों के क्रिकेट प्रशंसकों की निराशा की वजह बना। इस नतीजे से ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हो गया और दूसरा भारत की जीत के कारण अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले की मेज़बानी का मौका पाकिस्तान के हाथ से निकल गया। सेमीफ़ाइनल मैच भारत ने चार विकेटों से जीता. अगर ऑस्ट्रेलिया विजेता होता, तो चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल पाकिस्तान में खेला जाता। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेज़बानी कर रहा है, लेकिन वह ग्रुप स्टेज का एक भी मैच जीत नहीं सका और टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में ही उसका सफ़र ख़त्म हो गया। पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक ये उम्मीद लगा रहे थे कि फ़ाइनल मुक़ाबला उन्हें अपनी ज़मीन पर देखने को मिलेगा। इससे अपनी टीम के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की उनकी टीस शायद कुछ कम होती। पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि वह डिफ़ेंडिंग चैंपियन था।
साल 2017 में जब आख़िरी बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन हुआ था तो पाकिस्तान ने भारत को हराकर ही ये ख़िताब अपने नाम किया था। हालांकि, इस बार कराची में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के पहले मुक़ाबले में ही उसे न्यूज़ीलैंड से 60 रनों की हार मिली। इसके बाद दुबई में भारत के ख़िलाफ़ भी मोहम्मद रिज़वान की टीम का प्रदर्शन फ़ीका रहा और वो हार गई। इसके अगले दिन जब न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को पाँच विकेट से हराया तो इस नतीजे ने पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफ़ी के सफ़र पर भी विराम लगा दिया। रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश को 27 फ़रवरी को मैच खेलना था, लेकिन ये मैच बारिश की वजह से धुल गया और पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सकी। पाकिस्तान ने 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की मेज़बानी की थी। उस समय श्रीलंका ने ये ख़िताब जीता था।लेकिन साल 2009 में जब यही श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, तो उनकी बस पर चरमपंथी हमला हुआ, जिसने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ाईं और उसे आईसीसी के इवेंट होस्ट करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, साल 2021 में पाकिस्तान को एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी के लिए चुने जाने की घोषणा हुई, लेकिन 2025 में हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत ने सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया और अपने सारे मैच पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेले। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और वहां के आम लोगों में भी नाराज़गी देखने को मिली।