बाबा महाकाल के अभिषेक के लिए सीएम को सौंपा गया 22 देशों का पवित्र जल

खरी खरी संवाददाता

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित संयुक्त चेतना वैश्विक सम्मेलन में बाबा महाकाल के अभिषेक के लिए 22 देशों का जल मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को सौंपा गया। सम्मेलन का आयोजन कालिदास संस्कृति अकादमी, उज्जैन लने किया था। सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत ने सदैव विश्व बंधुत्व, आपसी सहयोग, समर्थन और शांति का संदेश दिया है। बाबा महाकाल के जलाभिषेक के लिए 22 देशों से पवित्र जल एकत्रित करना भारतीय संस्कृति की दिव्यता और भव्यता का प्रतीक है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित संयुक्त चेतना वैश्विक सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव को अतिथियों ने 22 देशों का जल भेंट किया। यहां मौजूद दुनिया के कई देशों के अतिथियों को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने भगवतगीता में श्रीकृष्ण और अर्जुन के संवाद के माध्यम से भगवान के विराट स्वरुप के अर्थ और उनका महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि यत् पिंडे तत् ब्रह्माण्डे अर्थात जो हमारे पिंड में है, वही ब्रह्माण्ड में है। पंचमहाभूत और पंचतत्वों से ये शरीर बना है। पंचमहाभूतों के साथ अपरा में मन, बुद्धि और अंहकार आते हैं. परा से हमारी आत्मा की यात्रा प्रारंभ होती है। परा से परमात्मा की यात्रा निर्मल रुप से बहते रहे। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति सर्वशक्तिमान बनना चाहता है, लेकिन ऐसा होते ही वो सीमा उल्लघंन करता है और अपनी संस्कृति को ही श्रेष्ठ मानता है, जिस प्रकार एक ही क्षेत्र के होते हुए भी रुस और यूक्रेन आपस में युद्ध कर रहे हैं, लेकिन भारत हमेशा वसुधैव कुटुंबकम की भावना से चलता है। उज्जैन में कालिदास अकादमी की ओर से 14 से 16 फरवरी 2025 तक वैश्विक यूनाइटेड कॉन्शियसनेस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में 22 देशों के योग गुरु, आध्यात्मिक विचारक, शिक्षाविद और लीडर्स शामिल हो रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य विश्व शांति और एकता को बढ़ावा देना है। सीएम डॉ मोहन यादव के साथ मंच पर सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री गौतम टेटवाल, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सीएम डॉ यादव ने वैदिक पेरेंटिक नाम की पुस्तक का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button