एक्जिट पोल के नतीजों में दिल्ली में इस बार तख्ता पलट
केजरीवाल के करिश्मे पर मोदी मैजिक पड़ा भारी
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में वोटिंग के बाद आए एक्जिट पोल्स के दावों की मानें तो दिल्ली में तख्ता पलट होने जा रहा है। केजरीवाल के करिश्मे पर मोदी मैजिक भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। करीब 27 साल बाद बाद भाजपा दिल्ली राज्य के सत्ता सिंहासन पर आसीन होने जा रही है। अधिकांश एजेंसियों के एक्जिट पोल्स ने आप को सत्ता से बाहर करते हुए भाजपा को सत्ता की चाभी मिलने का दावा किया है और कांग्रेस पिछले तीन चुनावों की तरह एकदम हासिए पर है। हालांकि भाजपा सहित सभी दलों ने एक्जिट की बजाय एक्चुअल रिजल्ट की प्रतीक्षा का दावा किया है। एक्चुअल परिणाम 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन आएंगे।
दिल्ली में वोटिंग पांच फरवरी को सुबह आठ बजे से शुरु हुई और शाम 6 बजे तक चली। कई मतदान केंद्रों पर शाम के वक्त भीड़ के चलते वोटिंग 6 बजे के बातद भी हुई। वोटिंग पूरी होने के बाद विभिन्न एजेंसियों औ मीडिया हाउसेस द्वारा किए गए एक्जिट पोल्स के परिणामों पर चर्चा शुरु हुई। अधिकांश एक्जिट पोल्स में दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया गया है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी मुकाबले में है लेकिन सत्ता से बाहर जाती दिखाई दे रही है। अधिकांश एक्जिट पोल्स में कांग्रेस को हासिए पर बताया गया है, हालांकि कुछ एक्जिट पोल्स ने आप की सत्ता मे वापसी और कांग्रेस का इस बार खाता खुलने का दावा किया है। एग्जिट पोल के नतीजों के इतिहास की बात करें तो 2015 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक नतीजों से बिल्कुल अलग थे। हालांकि, 2020 में एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक रिजल्ट के करीब थे।
बीजेपी के नेता गदगद
दिल्ली चुनाव के बाद एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी के नेता गदगद नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी एक्जिट पोल अनुमानों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि दिल्ली के लोगों ने बहुत पहले ही मन बना लिया था कि उन्हें बदलाव चाहिए उन्होंने विश्वास जताया कि आप सत्ता से बाहर होने वाली है और बीजेपी 25 साल से अधिक के अंतराल के बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है।
आप एक्जिट पोल्स से असहमत
दिल्ली चुनाव के बाद एग्जिट पोल रिजल्ट को आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा से ही आप के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं, लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
एक्जिट पोल्स के दावे
मैट्रिज’ के सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है। इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 तथा कांग्रेस को शून्य से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है। ‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि भाजपा 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है। इस सर्वेक्षण में आप को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। ‘पीपुल्स इनसाइट’ के सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा को 40-44 सीट मिल सकती हैं। उसका अनुमान है कि आप को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं। ‘पीपुल्स प्लस’ के एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अनुसार, भाजपा को 51-60 सीट मिल सकती हैं तो आप को सिर्फ 10-19 सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि कांग्रेस का लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में खाता खुलने की संभावना नहीं है. ‘पोल डायरी’ के सर्वेक्षण का अनुमान है कि भाजपा को 42-50 सीट मिल सकती हैं तथा आप 18-25 सीट के साथ सत्ता से बाहर हो सकती है।सर्वेक्षण में कांग्रेस को 0-2 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।