एमपी सीजी के मुख्यमंत्रियों ने किया बजट का स्वागत
खरी खरी संवाददाता
भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संसद में पेश बजट का स्वागत किया है। मोदी सरकार-3 का पहला पूर्णकालिक बजट राज्यों की जरूरतों को ध्यान में ऱखने वाला बताया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बजट में दी गई टैक्स छूट को मिडिल क्लास के लिए क्रांतिकारी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इससे मिडिल क्लास की आकांक्षाओं को उड़ान मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को कर मुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है। बीते एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने जो समृद्धि के नए आयाम स्थापित किए हैं, उसमें देश के मध्यम वर्ग का परिश्रम और सामर्थ्य सम्मिलित है। निश्चित ही प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में किया गया यह निर्णय मध्यम वर्ग की आशाओं और आकांक्षाओं को उड़ान देने के साथ उन्हें सशक्त बनाने में निर्णायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को आयकर में राहत देने वाले इस क्रांतिकारी कदम के लिए मध्यप्रदेश वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का आभार-अभिनंदन…।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने बजट पर कहा, देश के हर व्यक्ति का सपना पूरा करने वाला बजट है. मैं प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री को बधाई देता हूं। ऐसा बजट भाजपा ही प्रस्तुत कर सकती है। माध्यम वर्ग को राहत मिली है, कभी कांग्रेस सरकार में दो लाख में टेक्स देना होता था, अब 12 लाख तक टैक्स नहीं देना होगा। इससे मध्य वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. किसानों के लिए यह बजट वरदान साबित होगा। किसान क्रेडिट कार्ड तीन से पांच लाख किया गया है. इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ होगा. मत्स्य मशु पालन में भी लाभ मिला रहा है. स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी घोषणा हुई है। 200 कैंसर डे केयर सेंटर खुलेंगे, आधार भूत संरचना के लिए डेढ़ करोड़. आदिवासी महिलाओं के लिए लोन का प्रावधान है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बजट को ऐतिहासिक बताया। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्रों’ की झोली भरने वाला है।