दिल्ली में आप के पक्ष में चुनाव प्रचार करेगी सपा

खरी खरी संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) के लिए चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप को समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) पहले ही अपना समर्थन दे चुकी है।

आम आदमी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक साथ रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। सपा प्रमुख यादव के साथ पार्टी के कई सांसद भी आप के लिए प्रचार करेंगे। आप ने कहा कि कैराना सांसद इकरा हसन भी विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन “अक्षुण्ण” है। इंडिया गठबंधन बरकरार है। मुझे याद है जब इंडिया गठबंधन बना था तो यह निर्णय लिया गया था कि जहां भी क्षेत्रीय पार्टी मजबूत होगी गठबंधन उन्हें समर्थन देगा।”

दिल्ली के विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है। इसके विपरीत AAP ने 2020 के विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाया, जबकि भाजपा को केवल आठ सीटें मिलीं।

उधर नरेला सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने AAP और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने युवाओं को नशे में धकेलने का काम किया है। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने तक नहीं दिया। पीने के पानी में मिक्स होकर नाले का पानी आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button