महू के मेगा शो में कांग्रेस का जातीय जनगणना का ऐलान

खरी खरी संवाददाता

महू। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में हुए मेगा शो में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की सत्ता में आने पर जातीय जनगणना का ऐलान किया। साथ ही केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर संविधान बदलने की कवायद का आरोप लगाया।

कांग्रेस का यह मेगा शो ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’  रैली के  नाम से था और संसद में गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में था। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने उस मुद्दे पर कोई खास चर्चा नहीं की।  यहा तक कि अंबेडकर की जयजयकार जैसा भी कोई वक्तव्य नहीं था। सभी नेताओं ने बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने का ऐलान जैसा किया। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम तथा डिप्टी सीएम भी शामिल हुए।

राहुल गांधी ने अडानी-अंबानी से लेकर पेट्रोल की कीमतों तक को लेकर बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान से पहले गरीबों और आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे। बीजेपी और आरएसएस चाहती है कि आजादी से पहले जो स्थिति थी, वैसा ही भारत वे लोग चाहते हैं। गरीब भूखे मर जाएं, वे लोग कोई सपना नहीं देखें। हिंदुस्तान को सिर्फ अरबपति चलाएं। सारे कॉन्ट्रैक्ट उनके हाथ में चले जाएं। संविधान की लड़ाई आरएसएस और बीजेपी के लोगों से है। राहुल गांधी ने अंबानी की शादी पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनकी शादियों में अरबों रुपए खर्च हो रहे हैं। इसके साथ ही इनके बच्चे 10 करोड़ और 12 करोड़ रुपए की घड़ी पहन रहे हैं। अडानी को एयरपोर्ट और पोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिल जा रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में किसी गरीब को आपने देखा क्या। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इन्होंने मंदिर के उद्घाटन में नहीं जाने दिया। इसके साथ ही संसद भवन के उद्घाटन में भी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों और सरकारी नौकरी में ओबीसी और दलितों की मौजूदगी नहीं है। सारा धन अंबानी और अडानी को पकड़ाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली या मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम जातिगत जनगणना शुरू कर देंगे। तेलंगाना में हमने जातीय जनगणना शुरू कर दी है। इससे हमें जातियों की संख्या पता चल जाएगी। साथ ही यह क्रांतिकारी निर्णय होगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम पूरे देश में जातीय जनगणना करेंगे। इससे हम यह पता लगाएंगे कि बड़े यूनिवर्सिटी और बड़े बिजनेस किनके हाथों में हैं। नरेंद्र मोदी इससे डरते हैं। उन्होंने कहा कि हम रिजर्वेशन को 50 फीसदी से ज्यादा करेंगे।

वहीं, जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के संबोधन के बाद उनका धन्यवाद ज्ञापन किया है। साथ ही कहा है कि आपने मध्य प्रदेश के बबर शेरों में जोश भरा है। हम खून का आखिरी बूंद संविधान को बचाने में लगा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button