4 में एक परिवार को उम्मीद, इस साल इनकम और सेविंग बढ़ेगी, सर्वे में सामने आई बात
नई दिल्ली: 2025 में भारतीय घरों की आमदनी और बचत को लेकर काफी चिंताएं हैं। लोकल सर्कल्स के सर्वे के मुताबिक, सिर्फ 24% परिवारों को भरोसा है कि उनकी सालाना आय इस साल बढ़ेगी। ज्यादातर परिवारों का कहना है कि उनके रोजमर्रा के खर्चे बढ़ रहे हैं, जिसे पूरा करने के लिए मजबूरी में बचत के पैसों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। सिर्फ 27% परिवारों को उम्मीद है कि इस साल में उनकी बचत बढ़ सकती है। सर्वे के आंकड़ों से पता चला कि 45% परिवारों का मानना है कि उनकी बचत में इस साल 25% तक की कमी आ सकती है।
सर्वे की मुख्य बातें
सर्वे में शामिल 24% परिवारों को भरोसा है कि इस साल उनकी वार्षिक आय में बढ़ोतरी होगी। करीब इतने ही परिवारों ने माना कि उनकी इनकम में 25% या इससे ज्यादा की आय में कमी होगी। 12 फीसदी ने कहा कि उनकी 10-25% इनकम घटेगी जबकि 4 फीसदी का मानना है कि उनकी आय 0-10% कम होगी। 27% परिवारों को भरोसा है कि 2025 में उनकी बचत बढ़ेगी। सर्वे के आंकड़ों से पता चला कि 45 फीसदी परिवारों का मानना है कि उनकी बचत में इस साल 25 फीसदी तक कमी आ सकती है।