भोपाल में धमकी से डरे कारोबारी ने बंद कर दी गैस एजेंसी, सिलेंडर के लिए ग्राहक हो रहे परेशान

भोपाल। राजधानी के शाहपुरा क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली राय गैस एजेंसी एक बदमाश की धमकी की वजह से बंद हो गई है। 15 दिन तक लोगों को रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिला तो हाहाकार मच गया। अब प्रशासन आरोपित बदमाश पर कार्रवाई की बात कह रहा है। उपभोक्ताओं को भी गैस सिलेंडर देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।सोमवार को 50 से अधिक उपभोक्ता शाहपुरा स्थित गैस एजेंसी के कार्यालय पहुंच गए थे। यहां वह एजेंसी के खुलने का इंतजार करने लगे। इन उपभोक्ताओं ने 10 से 15 दिन पहले सिलेंडर बुक किए थे, लेकिन अब तक नहीं मिले। इससे परेशान होकर ही वे एजेंसी पहुंचे थे।

बुकिंग के 15-20 दिन बाद भी डिलीवरी नहीं

काफी देर इंतजार करने के बाद पता चला कि संचालक ने एजेंसी ही बंद कर दी है और अब उन्हें सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। एजेंसी पहुंचे जेपी जैन सहित कई अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें सिलेंडर बुक किए हुए आठ से 20 दिन हो गए हैं। सिलेंडर की गाड़ी आने की बात कही जाती है, लेकिन एजेंसी पर आए तो न तो कार्यालय खुला और न ही गाड़ी आई। वहां आए सभी उपभोक्ता परेशान होकर वापस घर लौट गए।

बदमाश ने धमकाया

‘नवदुनिया’ ने एजेंसी बंद होने के कारणों की पड़ताल की तो राजधानी में पनप रही गुंडागर्दी की एक भयावह तस्वीर दिखी। पता चला कि एक स्थानीय बदमाश ने गैस एजेंसी संचालक को इतना डराया है कि उन्होंने अपना कारोबार ही बंद कर दिया। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त और कलेक्टर से इसकी लिखित शिकायत की है।

शिकायत में यह कहा

शिकायत में कहा गया है कि कोलार निवासी जीतू यादव आदतन अपराधी है। उसके पास कोलार इंडेन का संचालन है। वह राय गैस एजेंसी शाहपुरा के प्रबंधक सुजीत मराठे को निरंतर धमकी दे रहा था। इस साल 11 मई को उसने एजेंसी में जाकर सुजीत मराठे के कनपटी पर रिवॉल्वर रखते हुए धमकाया कि उनकी एजेंसी का संचालन उसे नहीं सौंपा तो वह उन्हें व उनकी पत्नी को नहीं छोड़ेगा।
इस मामले में चूनाभट्टी थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। एसोसिएशन ने अधिकारियों से जीतू यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब डरकर मराठे ने एजेंसी का संचालन ही बंद कर दिया।

कोलार एजेंसी की जांच करने पहुंची टीम

सोमवार को हंगामा मचने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की टीम कोलार इंडेन गैस एजेंसी पर जांच के लिए पहुंची थी। वहां पता चला कि जिस एजेंसी का संचालन जीतू यादव कर रहा था, उसमें उसके नाम का कोई दस्तावेज ही नहीं है। टीम ने अन्य दस्तावेजों की भी जांच की है।
चूनाभट्टी थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर सिंधू ने बताया कि जीतू यादव के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा अन्य कोई प्रकरण नहीं है।
इनका कहना है
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की शिकायत पर राय गैस एजेंसी संचालक को धमकी देने वाले पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर मिले, इसको लेकर भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
– कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button