सरफराज की जिद पर रोहित ने लिया रिव्यू:सुंदर की ड्रीम डिलीवरी पर रचिन बोल्ड, बुमराह के ओवर में कॉन्वे ने 3 चौके जड़े

टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समेट दी। जवाब में स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। पहला दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। वॉशिंगटन सुंदर ने 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।

अश्विन का पहले ओवर में विकेट लेना, सरफराज खान का रिव्यू के लिए कप्तान रोहित को मनाना, बेहतरीन ऑफ स्पिन पर सुंदर का रचिन रवींद्र को बोल्ड करना पहले दिन के यादगार पल रहे।

1. टॉम लैथम के बल्ले से मैच का पहला चौका

मैच के दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम के बल्ले से मैच का पहला चौका आया। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल को थर्ड मैन बाउंड्री की ओर खेला। पारी का दूसरा ओवर आकाश दीप डाल रहे थे। बुमराह के पहले ओवर से महज 3 रन आए।

2. अश्विन ने अपने पहले ओवर में विकेट दिलाया

न्यूजीलैंड की पारी के 8वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने टॉम लैथम का विकेट लिया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने कप्तान टॉम लैथम को LBW आउट किया। लैथम 15 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने टॉम लैथम को टेस्ट में 9वीं बार आउट किया है।

3. सरफराज खान ने रिव्यू के लिए रोहित को मनाया

अश्विन ने दूसरा विकेट 24वें ओवर की आखिरी बॉल पर विल यंग को आउट कर लिया। उन्होंने यंग को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। अश्विन ने लेग स्टंप पर लेंथ बॉल डाली जिस पर यंग ने फ्लिक करने की कोशिश की। ऐसा लगा कि गेंद उनके बल्ले को छुए बिना विकेटकीपर पंत के पास गई है, लेकिन फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े सरफराज खान कन्विंस थे कि गेंद यंग के बैट से लगकर गई है।

फील्ड अंपायर ने अपील होने पर यंग को नॉटआउट करार दिया। इसके बाद सरफराज की जिद पर कप्तान रोहित DRS लेने के लिए तैयार हो गए। रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने यंग को आउट करार दिया। यंग ने 18 रन बनाए।

4. भारत ने DRS गंवाया

पारी के 24वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने फुल लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर डाली। बॉल कॉन्वे के पैड पर जा लगी। जडेजा ने तेजी से अपील की, लेकिन अंपायर ने मना कर दिया। रोहित ने DRS लिया। रिव्यू में पता चला कि बॉल लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। यहां भारत ने अपना DRS गंवा दिया। इस समय कॉन्वे 38 रन पर थे। उन्होंने 76 रन की पारी खेली।

5. कॉन्वे ने बुमराह के ओवर में लगाए 3 चौके, फिफ्टी पूरी की

डेवोन कॉन्वे ने लंच के बाद पहला ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह के ओवर में 3 चौके लगाए। इन चौकों की मदद से कॉन्वे ने फिफ्टी पूरी कर ली। साथ ही टीम का स्कोर भी 100 के पार पहुंचा दिया। कॉन्वे ने टेस्ट करियर की 11वीं फिफ्टी जमाई है।

6. लगातार दो बाउंड्री से रचिन की फिफ्टी

रचिन रवींद्र ने लगातार 2 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की। 56वां ओवर डाल रहे आकाश दीप के ओवर में उन्होंने आखिरी दो बॉल पर चौके लगाए। यहां उन्होंने पहले फाइन लेग पर, इसके बाद डीप मिडविकेट पर चौका लगाया। यह रचिन रवींद्र के टेस्ट करियर की चौथी फिफ्टी थी। उन्हें 65 रन पर सुंदर ने बोल्ड किया।

7. सुंदर की ड्रीम डिलीवरी

करीब 3 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने पहली इनिंग में 23 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिए। 60वें ओवर में सुंदर की बॉल पर रचिन रवींद्र आउट हुए। उन्होंने 65 रन बनाए। सुंदर ने ऑफ स्टंप की लाइन और फुल लेंथ बॉल डाली जो हल्का सा टर्न लेकर विकेट से जा टकराई। ऑफ स्पिनर की बॉल पर सेट बल्लेबाज रवींद्र डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन बीट हो गए।

इसके बाद 62वें ओवर की आखिरी बॉल पर सुंदर ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर दिया। यहां ब्लंडेल को सुंदर ने ऑफ स्पिन बॉल डाली। डिफेंस करने की कोशिश में ब्लंडेल बोल्ड हो गए। उन्होंने 3 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button