जीएसटी कलेक्शन की रफ्तार 3 साल में सबसे कम, देखें आंकड़ा

नई दिल्ली: सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 6.5% बढ़कर 1,73,240 करोड़ रुपये रहा। बीते महीने जीएसटी कलेक्शन की बढ़ोतरी की रफ्तार तीन साल में सबसे कम रही। इस बार इसमें सुस्ती की सबसे बड़ी वजह घरेलू स्रोत रहे क्योंकि आयात सहित इंटिग्रेटेड जीएसटी में सितंबर में 8.8% की वृद्धि दर्ज की। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन 5.4% बढ़कर 31,422 करोड़ रुपये रहा जबकि स्टेट जीएसटी कलेक्शन में 4.3% की बढ़ोतरी हुई। कलेक्शन ग्रोथ में सुस्ती की एक वजह देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ हो सकती है।