OTT पर आ गई जान्हवी की ‘उलझ’ और अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप

अगस्त में रिलीज हुई फिल्में अब धीरे-धीरे OTT पर दस्तक दे रही हैं। नियम के मुताबिक, थिएटर में आने बाद मूवी को डेढ महीने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर उतार ही दिया जाता है। कुछ एक्सेप्शनल होती हैं, जिनको ज्यादा वक्त लगता है। बीते दिन 26 सितंबर को जहां स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी ‘स्त्री 2’ ने चुपके से दस्तक दी। वहीं अब दो और फिल्में बिना शोर-शराबे के आ गई हैं।