ट्रक ड्राइवर ने गाली दी तो गंभीर ने कॉलर पकड़ा:आकाश चोपड़ा ने सुनाई कहानी

पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद गौतम गंभीर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें गौतम गंभीर यंगएज में एक ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे। गंभीर ने ड्राइवर का कॉलर तक पकड़ लिया था।46 साल के आकाश ने रविवार को एक पॉडकास्ट पर कहा- ‘गौती ने बताया था कि उसने ट्रक वाले से लड़ाई की। वे अपनी कार से बाहर निकले और ड्राइवर का कॉलर पकड़ने के लिए ट्रक पर चढ़ गए, क्योंकि उस ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को गलत तरीके से मोड़ा था और गाली दे रहा था।’गौतम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहते हुए IPL-2023 में विराट कोहली से भी भिड़ गए थे। फिलहाल, वे चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में चल रहे टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में हैं। टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बतौर कोच यह टीम इंडिया के साथ उनकी पहली टेस्ट सीरीज होगी।

आकाश के पॉडकास्ट की मुख्य बातें…

  • अपने दिल को आस्तीन पर रखते थे गंभीर चोपड़ा ने कहा कि ‘गंभीर एक भावुक शख्स हैं। जब कुछ नया करने की बात आती है तो वह बहुत मेहनती होते हैं। थोड़े गंभीर हैं, लेकिन काफी रन बनाए हैं। वह हमेशा अपने दिल को अपने आस्तीन पर रखते थे। स्वभाव के लिहाज से वह बहुत शॉर्ट-फ्यूज्ड हो सकते हैं, लेकिन हर किसी का एक अलग चरित्र होता है। गौतम ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी कभी दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर से लड़ाई हुई थी।’
  • हम ओपनर के तौर पर दोस्त नहीं थे आकाश ने कहा, ‘हम ओपनर के तौर पर कॉम्पटीटर थे। ईमानदारी से कहूं तो गौतम दोस्त नहीं थे, लेकिन वे एक बहुत भावुक खिलाड़ी रहे, बहुत मेहनती थे और अपने प्रयोग के बारे में बहुत गंभीर थे। उन्होंने खूब रन बनाए।’
  • नंबर-4 खेलते थे सहवाग, ताकि शिखर-कोहली को मौका मिले आकाश ने बताया कि तब टॉप ऑर्डर के लिए टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। उन्होंने कहा, ‘हम एक स्थान के लिए खेल रहे थे। हमारी टीम बहुत अच्छी थी। जब हम खेल रहे थे तो कोहली और धवन में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिला। टीम ऐसी ही थी। ओपनिंग में वीरू (वीरेंद्र सहवाग) के लिए भी कोई जगह नहीं थी। वीरू ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी की, ताकि हम शिखर और विराट में से एक को तीन पर एडजेस्ट कर सकें।’

आकाश ने 10 टेस्ट खेले, 2 फिफ्टी भी जमाई आकाश चोपड़ा वर्तमान में क्रिकेट कमेंटेटर हैं। वे भारत की ओर से 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आकाश ने 2 फिफ्टी के सहारे 23.00 के औसत से 437 रन बनाए।

आकाश के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10839 रन हैं। वे 162 मैच खेल चुके हैं। वे राजस्थान और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कुल 7 मैच खेल चुके हैं। आकाश ने 53 रन बनाए।

आकाश ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 में संन्यास का ऐलान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button