3 स्टेशन, 13 टॉवर और 7 मिनट में उज्जैन रेलवे स्टेशन से पहुंच जाएंगे महाकाल मंदिर, अक्टूबर से रोपवे का काम शुरू

उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी और बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को मोहन सरकार के द्वारा बड़ी सौगात मिली है। जल्द ही रोपवे पर काम शुरू होने वाला है। इससे हर दिन हजारों भक्तों को फायदा मिलेगा। खासकर बुजुर्ग और दिव्यांगजनों को। इसे लेकर दो महीने पहले हुई मीटिंग में नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कंपनी और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के बीच समझौता हो चुका है।