ईकेवायसी का लिंक खोलते ही व्यापारी के खाते से उड़ाए सवा पांच लाख रुपये

विदिशा। विदिशा पुलिस ने एक व्यापारी के साथ हुए सवा पांच लाख रुपये के आनलाइन फ्राड की करीब 60 फीसद राशि वापस दिलवाने में सफलता हासिल की है।
इस राशि से ठग ने ऑनलाइन शाॅपिंग कर ली थी, घटना के दस दिन के अंदर पुलिस ने ऑनलाइन शापिंग कंपनी से 3 लाख 36 हजार 320 रुपये वापस करवा दिए हैं।
पशु आहार का काम करने वाले विदिशा के व्यापारी दुष्यंत माहेश्वरी ने नवदुनिया को बताया कि 23 अगस्त को उनके पास एसबीआई का नाम लिखा मैसेज आया था।
इसमें कहा गया कि पेन कार्ड ईकेवायसी करा लें नहीं तो बंद हो जाएगा। जैसे ही उस लिंक पर उंगली रखी तो मोबाइल हैक हो गया।
इसके बाद उनके खाते से 5 लाख 36 हजार 320 रुपये निकल गए। हेकर ने 3 लाख 36 हजार रुपये की रिलायंस शाॅपिंग माल में ऑनलाइन खरीदी कर ली थी।
इसका भुगतान हो गया था। ये तो अच्छा हुआ कि रिलायंस कंपनी ने ही फोन करके आनलाइन आर्डर के बारे में पूछा तो उन्होंने इनकार करते हुए उनके साथ हुए फ्राॅड की जानकारी दी।
ठगी होने पर तुरंत करें शिकायत
- एएसपीएएसपी डा प्रशांत चौबे का कहना है कि व्यापारी के साथ हुई ठगी की जांच चल रही है।
- शेष राशि भी जल्द वापस दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
- नागरिक ध्यान रखें कि मोबाइल पर इस तरह की अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- अपना एटीएम नंबर, यूपीआइ नंबर पासवर्ड किसी के साथ शेयर नहीं करें।
- बैंक का नाम लेकर कोई फोन करके जानकारी मांगे।
- माेबाइल पर कोई ओटीपी नंबर मांगे तो वह भी किसी के साथ साझा नहीं करना है।
- यदि किसी के साथ फिर भी ठगी हो जाती है तो उसे तुरंत 1930 पर फोन करके जानकारी देनी चाहिए
- साइबर क्राइम डाट जीओवी पर जाकर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- जितनी जल्दी शिकायत करेंगे उतना अच्छा है।