नई दिल्ली: भारत की दूसरी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी सात राउंड के बाद बुधवार दोपहर को सात राउंड में खत्म हो गई है। यह नीलामी एक दिन से थोड़ा ज़्यादा समय तक चली। इससे सरकार ने करीब 11,300 करोड़ रुपये मिले हैं। बताया जा रहा है कि भारती एयरटेल इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी है। इसने कम खर्च वाले सब-गीगाहर्ट्ज 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के साथ-साथ 1800 और 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी स्पेक्ट्रम खरीदा है। वहीं मार्केट लीडर रिलायंस जियो ने 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5G बैंडविड्थ खरीदी है, जबकि वोडाफोन आइडिया (Vi) ने संभवतः 900/1800/2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है।
