रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल क्रिकेट टीम कप्तानों में से एक हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टॉप पर रहते हुए उन्होंने न केवल खुद को बतौर लीडर साबित किया बल्कि अपनी फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) को टूर्नामेंट के इतिहास में पांच खिताब दिलाए हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का भी सफलतापूर्वक नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खिताब का सूखा भी खत्म किया। मेन इन ब्लू ने टी-20 विश्व कप 2024 जीतने में कामयाबी हासिल की, जो 11 साल में उनकी पहली खिताबी जीत थी और 2007 के बाद भारत की दूसरी टी-20 विश्व कप जीत। इन सबके बीच आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।