प्रभास और अमिताभ बच्‍चन की ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं। साल 2024 की यह ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ना सिर्फ अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है, बल्‍क‍ि इसने अपने छठे वीकेंड में रविवार को एक बार फिर करोड़ों में कारोबार किया है। इस वीकेंड में इसने 3.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, जो तारीफ के काबिल है। खासकर ऐसे समय में जब नई फिल्‍में पिट रही हैं, ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ अपने आख‍िरी दौर में भी दर्शकों को रिझा रही है। रविवार को विक्‍की कौशल और तृप्‍त‍ि डिमरी की ‘बैड न्‍यूज’ भी चमकी है। जबकि हॉलीवुड फिल्‍म ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ ने वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में वाकई तबाही मचा दी है। इस फिल्‍म ने 10 दिनों में ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 6900 करोड़ रुपये से अध‍िक की ग्रॉस कमाई कर ली है।