महानाट्य की पीएम मोदी ने की तारीफ, सीएम ने आभार जताया

खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर स्थित माधवदास पार्क में आयोजित तीन दिवसीय “सम्राट विक्रमादित्य महानृत्य महामंचन” कार्यक्रम और उससे जुड़ी प्रदर्शनियों की प्रशंसा की है और इसके लिए बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के स्नेहपूर्ण शब्दों और शुभकामनाओं के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लाल किला परिसर में तीन दिवसीय “सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य” के आयोजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार और कलाकारों को दी गई प्रधानमंत्री की हार्दिक शुभकामनाएं वास्तव में अमूल्य हैं। डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में राज्य सरकार भारतीय संस्कृति, पारंपरिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना के पुनरुद्धार की दिशा में लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के सुशासन और आदर्श जीवन पर आधारित यह भव्य नाट्य मंचन देशवासियों को अपने स्वर्णिम काल की स्मृतियों से जोड़कर उनमें सांस्कृतिक गौरव की भावना जागृत करेगा।
उल्लेखनीय है कि सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के संबंध में 11 अप्रैल 2025 के अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि, “उज्जैन के महान सम्राट विक्रमादित्य की महिमा और वैभव को प्रदर्शित करने की यह पहल वास्तव में सराहनीय है। उनके शासनकाल को लोक कल्याण, कुशल शासन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर केंद्रित करने के लिए याद किया जाता है। मध्य प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गतिशील नेतृत्व में यह आयोजन निस्संदेह युवा पीढ़ी को अपनी गौरवशाली विरासत से जोड़ने और उन्हें आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”प्रधानमंत्री मोदी के संदेश ने मध्य प्रदेश सरकार और महामना महामंच में शामिल सभी कलाकारों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है।