मेहुल चौकसी को बेल्जियम में शरण प्रत्यापर्ण में होगी दिक्कत

खरी खरी डेस्क
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ का गबन कर देश से भागे हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के बेल्जियम में शरण लेने की खबर सामने आई है। चौकसी के बेल्जियम में शरण लेने पर उसके प्रत्यापर्ण में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए भारत ने इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय बातचीत शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बेल्जियम की फ़ेडरल पब्लिक सर्विस (एफ़पीएस) फ़ॉरेन अफ़ेयर्स में सोशल मीडिया और प्रेस के प्रवक्ता डेविड जॉर्डन्स ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। बेल्जियम में चोकसी की संभावित मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर जॉर्डन्स ने कहा, “मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि एफ़पीएस फॉरेन अफ़ेयर्स को इस बारे में पता है और इसे बहुत अहमियत देता है. हालांकि हम किसी एक मामले पर टिप्पणी नहीं करते. इसके अलावा, यह मामला फ़ेडरल पब्लिक सर्विस जस्टिस के तहत आता है।”उनके बयान से संकेत मिलता है कि बेल्जियम सरकार हालात पर नज़र बनाए हुए है, हालांकि यह मामला जस्टिस डिपार्टमेंट के तहत आता है।
जॉर्डन्स ने आगे कहा कि एफ़पीएस फ़ॉरेन अफ़ेयर्स इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर सक्रिय रूप से निगरानी जारी रखेगा। एएनआई के अनुसार, हालांकि इस बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि चोकसी कहां हैं, लेकिन बयान में पुष्टि की गई है कि बेल्जियम के अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं और किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में सूचित किया जाएगा।इससे पहले एंटिगुआ एंड बारबुडा के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीनी ने स्पष्ट किया था कि चोकसी इलाज के लिए द्वीप छोड़ चुके थे लेकिन वह देश के नागरिक बने हुए हैं। एएनआई के अनुसार, ग्रीनी ने समाचार एजेंसी को बताया था कि मेहुल चौकसी द्वीप पर नहीं हैं। भारतीय अधिकारियों को पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े कथित घोटाले में चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी की तलाश है।