बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया

खरी खरी संवाददाता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो अलग अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है। मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में हुई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर दोनों आपरेशंस की जानकारी देते हुए लिखा है कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा के पास थाना गंगालुर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। अभियान के दौरान सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हो गया है। बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, दूसरी और कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। सभी 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया, नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है

कुल 30 नक्सली ढेर, एक जवान बलिदान

  • बीजापुर मुठभेड़ में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद
  • कांकेर मुठभेड़ में अब तक कुल चार नक्सलियों के शव बरामद।
  • मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद भी बरामद।
  • डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, डीआरजी सुकमा, बस्तर फाइटर, कोबरा और सीआरपीएफ के संयुक्त बल बीजापुर ऑपरेशन का हिस्सा थे।
  • कांकेर ऑपरेशन में डीआरजी कांकेर, बस्तर फाइटर और बीएसएफ के संयुक्त बल ऑपरेशन का हिस्सा थे।
  • मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, आईएनएसएएस राइफल, राइफल 303, रॉकेट लांचर और बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।
  • मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के जवान राजू ओयम बलिदान हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button