मंत्री विजय शाह को तीन दिन में मार देने की खुली धमकी

खरी खरी संवाददाता
खंडवा। मध्यप्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता और प्रदेश मोहन सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री को जान से मारने को लेकर धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। पोस्ट के वायरल होने पर प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। धमकी भरा पोस्ट सामने आने के बाद मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धमकी देने वाले मुकेश दरबार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विजय शाह खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से विधायक हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में आरोपी ने लिखा, हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच।’ इसके अलावा एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि ‘मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।’ जानकारी के मुताबिक, जिस शख्स ने कैबिनेट मंत्री को धमकी दी है उसका नाम मुकेश दरबार है। उसने अपने फेसबुक वॉल पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, इसमें भी इसी आरोपी की आवाज है।
आरोपी मुकेश दरबार क्षेत्र का आदिवासी समाज का नेता है और कांग्रेस से जुड़ा है। वह विजय शाह के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी अक्सर करता रहता है। खंडवा जिला पंचायत चुनाव के समय इसी तरह की बयानबाजी के चलते मंत्री विजय शाह ने आरोपी मुकेश के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। आरोपी विजय शाह और उनके पुत्र के खिलाफ अक्सर अपमानजनक बातें करता था। मंत्री को मार देने की धमकी उसने पहली बार दी है। पुलिस ने मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी है।