नई दिल्ली: एशिया और भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) अब सीमेंट सेक्टर में बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप ने इस सेक्टर में आक्रामक तरीके से विस्तार करने की योजना बनाई है और इसके लिए तीन अरब डॉलर (करीब 2,50,54,86,00,000 रुपये) का वॉर चेस्ट तैयार किया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रुप की नजर कई सीमेंट कंपनियों पर है। इनमें हैदराबाद की कंपनी पेन्ना सीमेंट (Penna Cement), गुजरात की कंपनी सौराष्ट्र सीमेंट, जयप्रकाश एसोसिएट्स का सीमेंट बिजनस और एबीजी शिपयार्ड की कंपनी वदराज सीमेंट शामिल हैं। अडानी ग्रुप का लक्ष्य क्षमता बढ़ाने और अगले तीन से चार वर्षों में आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक (UltraTech) को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनना है। ग्रुप के पास अभी तीन सीमेंट कंपनियां हैं। इनमें अंबुजा, एसीसी और सांघी सीमेंट शामिल हैं।