परिवार के विरोध के बाद भी फिरोज बन गया राहुल सनातनी
खंडवा में मुस्लिम युवक ने अपनाया हिंदू धर्म

खरी खरी संवाददाता
खंडवा 8 जनवरी। मध्यप्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक ने बुधवार को महादेवगढ़ मंदिर में पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। दुबे कालोनी निवासी फिरोज पुत्र अकरम ने सनातन धर्म में आस्था रखते हुए घर वापसी की।अब वह राहुल सनातनी के नाम से पहचाना जाएगा।
महादेवगढ़ मंदिर बुधवार दोपहर करीब दो बजे फिरोज से राहुल बने 35 वर्षीय युवक ने हवन-पूजन के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया। महादेवगढ़ मंदिर समिति के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि फिरोज का लंबे समय से हिंदू धर्म के प्रति लगाव था। इस कारण उसे अपने परिवार और समाजवालों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। इस विरोध के चलते वह इंदौर चला गया था। करीब आठ दिन पहले वह हमारे संपर्क में आया। उसने घर वापसी की इच्छा जताई।फिरोज ने हिंदू धर्म अपनाने का कारण बताते हुए कहा कि सनातन धर्म में सभी के सुख की कामना और निर्माण है। इसी वजह से उसने हिंदू धर्म अपनाया है।
मंदिर पुजारी पंडित अश्विन खेड़े ने गोबर, गोमूत्र सहित दस प्रकार के द्रव्य से स्नान कराकर मुंडन कर्म कराया।इसके साथ पूजन कर प्रायश्चित हवन कराया। भगवान शिव का जल अभिषेक कराया। मंदिर परिसर पर शिव भक्तों ने स्वस्तिवाचन का पाठ करके पुष्प और अक्षत से सनातन धर्म में राहुल का स्वागत किया। इस अवसर पर महादेव पर मंदिर समिति के महादेवगढ़ संरक्षक अशोक पालीवाल, संकेत जोशी, कुश पालीवाल, मोनू गौर, नितेश राठौड़, दीपू हिंगोरानी, हरीश आसवानी, सोनू वाधवानी, मुकेश सोराडे, चंद्रशेखर सोनी, रोशन कुमार ,आदित्य आर्य सहित महादेवगढ़ मंदिर मात्र शक्ति शारदा शर्मा, अरुणा, भूमि कनाड़े सहित अन्य भक्त उपस्थित रहे।