नई दिल्ली: अमेरिका के अरबपति निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने कहा कि भारतीय बाजार में अवसरों की भरमार है और उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे भविष्य में इन अवसरों को तलाश करेगी। बर्कशायर हैथवे के पास 189 अरब डॉलर का रेकॉर्ड कैश है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को छोड़कर भारत की सभी दूसरी कंपनियों के मार्केट कैप से ज्यादा है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है जिसका मार्केट कैप 231.78 अरब डॉलर है। वहीं बर्कशायर हैथवे का कैश जून में 200 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद है। बफे की इस कंपनी का मार्केट कैप 865.43 अरब डॉलर है और यह दुनिया की आठवीं वैल्यूबल कंपनी है। बफे 132 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 12.3 अरब डॉलर की तेजी आई है।
