नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मता सीतारमण कल यानी मंगलवार को जब बजट पेश कर रही थीं तो शेयट मार्केट गिर रहा था। बजट पेश करने के बाद शेयर मार्केट में करीब 1000 अंकों की गिरावट आ गई थी। इसी दौरान IEC एजुकेशन लिमिटेड कंपनी का शेयर करीब 10 फीसदी का उछाल मार चुका था। यह उछाल वित्त की उस घोषणा से आई जिसमें उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए घरेलू संस्थानों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये तक का लोन देने का बात कही थी। दरअसल, IEC कंपनी भी एजुकेशन से जुड़ी है। आज भी इस कंपनी के शेयरों में करीब 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला। ऐसे में इस कंपनी में मात्र दो दिन में ही 20 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। यह पेनी स्टॉक है जिसकी कीमत 4 रुपये से भी कम है।
एक महीना भी नहीं लगा पैसा दोगुना करने में
इस कंपनी के शेयर ने मात्र 20 दिन में ही निवेशकों की रकम दोगुनी से ज्यादा कर दी है। वहीं अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो इसने 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 4 जुलाई को इस कंपनी का शेयर 1.77 रुपये पर था। आज यानी बुधवार को यह 3.87 रुपये पर रहा। ऐसे में इसने मात्र 20 दिनों में ही करीब 118 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने 20 दिन पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो यह रकम बढ़कर 2.18 लाख रुपये हो चुकी होती। ऐसे में आपको 1.18 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता।
इस कंपनी के शेयर ने मात्र 20 दिन में ही निवेशकों की रकम दोगुनी से ज्यादा कर दी है। वहीं अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो इसने 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 4 जुलाई को इस कंपनी का शेयर 1.77 रुपये पर था। आज यानी बुधवार को यह 3.87 रुपये पर रहा। ऐसे में इसने मात्र 20 दिनों में ही करीब 118 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने 20 दिन पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो यह रकम बढ़कर 2.18 लाख रुपये हो चुकी होती। ऐसे में आपको 1.18 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता।
