अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ रिलीज से कुछ ही दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन हो गई। पहले यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होनी थी। लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते इसे जुलाई के लिए पोस्टपोन किया गया और अब यह एक बार फिर पोस्टपोन हो गई। फिल्मी दुनिया के जानकारों का कहना है कि फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज डेट को 27 जून को रिलीज हुई प्रभास और अमिताभ बच्चन की ‘कल्कि 2898 एडी’ के जोरदार प्रदर्शन के चलते आगे बढ़ाया गया है। बेशक बार-बार फिल्मों की रिलीज डेट आगे-पीछे किए जाने से फैंस के बीच भी अपने चहेते सितारों की फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर कंफ्यूजन बढ़ रहा है।