नई दिल्ली: ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल एक बार फिर से चर्चा में हैं। चर्चा की वजह हाल ही में उनका दिल्ली में जमीन खरीदना है। ऐसी रिपोर्ट आई है कि गोयल ने साउथ दिल्ली के महरौली तहसील में पांच एकड़ के दो भूखंड खरीदे हैं। इसकी डील 79 करोड़ रुपये में हुई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की झड़ी लग गई। कोई यूजर उन्हें बधाई दे रहा है तो कोई कह रहा है हमें चूना लगा के खुद जमीन खरीद ली।
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के डॉक्यूमेंट्स के आधार पर CRE Matrix की रिपोर्ट बताती है कि गोयल ने जमीन की पहली डील को 28 मार्च 2023 को अंतिम रूप दिया। यह जमीन लक्ज़लॉन बिल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (Luxalon Building Pvt Ltd) से खरीदी गई है। यह जमीन हौज खास इलाके के डेरा मंडी गांव में है। इसका रकबा 2.5 एकड़ का है। इसके लिए गोयल ने 29 करोड़ रुपये चुकाए हैं, जिसमें 1.74 करोड़ रुपये का स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान भी शामिल है।
