नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में हाल के दिनों में काफी तेजी आई है। पिछले 11 कारोबारी दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में 400 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ से चार गुना है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ 95.9 अरब डॉलर हैं। एनवीडिया के मार्केट कैप में पिछले 11 दिनों में रोजाना 36 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई से केवल छह फीसदी दूर रह गया है। अपने हालिया लो लेवल से इसमें 20 फीसदी तेजी आई है। एनवीडिया मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
एनवीडिया का मार्केट कैप 2.303 ट्रिलियन डॉलर है। माइक्रोसॉफ्ट 3.073 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है जबकि ऐपल 2.786 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। इस कंपनी की स्थापना 1993 में जेनसन हुआंग ने की थी। कंपनी में उनकी तीन फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। हुआंग 81.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 37.1 अरब डॉलर की उछाल आई है। इस साल कमाई के मामले में वह केवल मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जकरबर्ग से पीछे हैं। जकरबर्ग की नेटवर्थ इस साल 37.5 अरब डॉलर बढ़ी है।
