अपनी भव्य फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो में मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे सितारे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि ये सितारे भंसाली की पहली पसंद नहीं थे! उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि वो पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान को कास्ट करना चाहते थे। इसके अलावा बॉलीवुड की टॉप 3 हीरोइनें उनकी पहली पसंद थीं।