डलास: अमेरिका में अभी मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। यह वहां की प्रमुख टी20 लीग है। एमएलसी 2024 चैलेंजर मुकाबले को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने जीत लिया है। आईपीएल में होने वाले क्वालिफायर-2 को एमएलसी में चैलेंजर मैच कहा जाता है। इसमें क्वालिफायर-1 में हारने वाले और एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम का मुकाबला होता है। यूनिकॉर्न्स ने टेक्सास सुपर किंग्स को 10 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत में यूनिकॉर्न्स के कप्तान कोरी एंडरसन का एक अद्भुत कैच निर्णायक साबित हुआ।
