स्वयं सेवक के रूप में संघ के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम

खरी खरी संवाददाता
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव गुरुवार को एक नए रूप में दिखाई दिए। आरएसएस के 100 स्थापना दिवस पर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री संघ के स्वयंसेवक के रूप में पहुंचे। उन्होंने संघ का पूर्णँ गणवेश पहना था और हाथ मे संघ के प्रतिबद्ध स्वयंसेवक की तरह लाठी भी लिए थे। खाकी पैंट और सफेट शर्ट तथा सिर पर काली टोपी लगाए मुंख्यमंत्री का स्वयंसेवक वाला रूप देखर आम आदमी दंग रह गया।
विजयदशमी के अवसर पर राजधानी भोपाल सहित कई स्थानों पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम और आरएसएस द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया। मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव भोपाल में आरएसएस के कार्यक्रम में संघ कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान आरएसएस की गणवेश धारण की हुई थी और वे हाथ में दंड भी लिए हुए थे। मुख्यमंत्री आरएसएस से लंबे समय से जुड़े रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आरएसएस की गणवेश धारण कर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का विजयदशमी के मौके पर भोपाल के नेहरू नगर में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव भी शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सादगी के साथ पहुंचे। इस दौरान सीएम का गाड़ियों का काफिला भी छोटा रखा। गाड़ियों में भी हूटर नहीं बजाया गया। मुख्यमंत्री गाड़ी से उतरे तो इस बार वे सफेद शर्ट और खाकी फुल पेंट और सिर पर काली टोपी लगाए हुए थे, जो आरएसएस की गणवेश है।कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पहले उन्होंने हाथ में दंड लिया और फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल के बाहर ही सभी सिक्योरिटी गार्ड्स को उन्होंने बाहर ही रोक दिया.