एक जोर जहां देशभर में दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं, वहीं बॉक्‍स ऑफिस पर 1 नवंबर से पहले कोई बड़ी रिलीज नहीं है। इसका फायदा जाहिर तौर पर सिनेमाघरों में मौजूदा फिल्‍मों को मिल सकता था। लेकिन अफसोस कि ‘विक्‍की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘जिगरा’ इसका पूरा-पूरा लाभ नहीं उठा पा रही हैं। दूसरे वीकेंड में जहां दोनों ही फिल्‍मों ने अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से अच्‍छी कमाई की थी, वहीं सोमवार आते ही दोनों धड़ाम हो गई हैं। राजकुमार राव और तृप्‍त‍ि डिमरी की फिल्‍म की कमाई जहां 11वें दिन आधी से भी कम हो गई, वहीं आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ का हाल बेहाल चुका है।राज शांडिल्‍य के डायरेक्‍शन में बनी ‘विक्‍की विद्या का वो वाला वीडियो’ कॉमेडी फिल्‍म है। लेकिन बावजूद इसके यह फैमिली ऑडियंस को रिझा नहीं सकी है। हालांकि, कमाई की रेस में यह ‘जिगरा’ से आगे है और अपना बजट भी निकाल चुकी है। पर दूसरे सोमवार को जिस तरह कमाई गिरी है, वह आगे यही बता रही है कि ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज से पहले इन दोनों ही फिल्‍मों के पास बॉक्‍स ऑफिस पर रेंगने के अलावा और कोई चारा नहीं है।