न्यूयॉर्क: ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरे। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर तीन पर खेलने का मौका दिया। टी20 इंटरनेशनल में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे हैं। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ मैच में टेस्ट मैच वाला ऋषभ पंत देखने को मिला। उन्होंने मनमर्जी शॉट खेले। उन्होंने अपने स्पेशल शॉट पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

रिवर्स स्कूप से ऋषभ पंत ने लगाया छक्का

वन हैंडेड सिक्स की तरह ही ऋषभ पंत का रिवर्स स्कूप काफी फेमस है। टेस्ट में उन्होंने एक बार इंग्लैंड के महान जेम्स एंडरसन के खिलाफ नई गेंद को रिवर्स स्कूप कर दिया था। जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ भी वह ऐसा शॉर्ट खेल चुके हैं। आयरलैंड के तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी के खिलाफ पंत ने रिवर्स स्कूप पर छक्का मारकर मैच फिनिश किया। वह 26 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

पोंटिंग और श्रीसंत को आई एंडरसन की याद

ऋषभ पंत का रिवर्स स्कूप देखकर रिकी पोंटिंग और श्रीसंत को जेम्स एंडरसन की याद आ गई। एंडरसन टेस्ट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। पोंटिंग ने कमेंट्री में कहा, ‘हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए। हमने वास्तव में टेस्ट क्रिकेट में भी ऐसा देखा है। यह जेम्स एंडरसन के खिलाफ दूसरी नई गेंद से हुआ था। नेट पर अभ्यास करना एक बात है और फिर विश्व कप मैच में खेलना अलग है। आज उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। इस विश्व कप की शुरुआत में ऋषभ पंत को इसी की जरूरत थी।’2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘जेम्स एंडरसन से पूछिए कि कैसा लगता है।’

भारत को मिली आसान जीत

अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम ने 13वें ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतक निकला तो सूर्या और कोहली फेल रहे।