नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरों में आई तेजी के दम पर शेयर मार्केट आज नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 80,000 अंक के पार पहुंचा है जबकि निफ्टी 24,300 अंक के करीब पहुंचा है। एक अहम ग्लोबल इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद से एचडीएफसी बैंक का शेयर रेकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 570 अंक की तेजी के साथ 80,039 अंक के रेकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी50 इंडेक्स 169 अंक की तेजी के साथ 24,292 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी एचडीएफसी बैंक में देखने को मिली। यह करीब तीन फीसदी तेजी के साथ 1,791.90 रुपये के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया। इसके साथ ही कोटक बैंक, बजा फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एमएंडएम में तेजी रही जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस, सन फार्मा, इन्फोसिस और भारती एयरटेल में गिरावट रही।
