सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ के एडिटर की मौत, 43 साल के निशाद यूसुफ की लाश मिलने से मची सनसनी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकानेवाली खबर आई है। सूर्या और बॉबी देओल स्टारर ‘कंगुवा’ के एडिटर की मौत हो गई है। निशाद यूसुफ बुधवार, 30 अक्टूबर को कोच्चि स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। निशाद यूसुफ की मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। जहां पुलिस निशाद यूसुफ की मौत की जांच में जुट गई है, वहीं उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट सुर्खियां बटोर रही है।