नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई में शादी हो रही है। सोमवार रात एंटीलिया में हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें अंबानी परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। इनमें मुकेश अंबानी की छोटी बहन दीप्ति सालगावकर भी नजर आईं। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के बेटों मुकेश और अनिल अंबानी के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन उनकी दो बहनों दीप्ति और नीना के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। इसकी वजह यह है कि दोनों बहनें हमेशा सुर्खियों से दूर रहती हैं।