सीएम ने कुष्ठ रोगियों के साथ मनाया अपना 60वां जन्म दिन

 

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को अपना 60वां जन्म दिन कुष्ठ रोगियों के बीच मनाया। धोती कुर्ता पहने मुख्यमंत्री काफी देर तक कुष्ठ रोगियों के बीच रहे।सीएम ने कुष्ठ रोगियों को भोजन परोसा तथा फल, खाद्य सामग्री, वस्त्र और दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की। कुष्ठ रोगियों ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया।

जन्मदिन के अवसर पर सीएम भोपाल के गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में पहुंचे। सीएम ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम ने कहा कि यहां आत्मिक संतोष है और किसी भी परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़े होने की प्रेरणा मिलती है। सीएम ने आगे कहा कि रोग होना न होना, हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन जीवन कैसे जीना है ये हमारे हाथ में है। आज यहां भाई-बहनों का उत्साह, हिम्मत एवं जोश देखकर जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण उत्पन्न हुआ है। कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए हम मिशन मोड पर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति सुखी, सुरक्षित एवं सक्षम हो; यही हमारा ध्येय है।

जन्म दिन पर मुख्यमंत्री को देशभर से शुभकामनाएं मिलीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री को उनके जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा किए गए नवाचारों से प्रदेशवासियों का जीवन बेहतर हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही कामना है कि ईश्वर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को दीर्घ और स्वस्थ जीवन प्रदान करें और वे जन सेवा में इसी प्रकार निरंतर सक्रिय रहे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। केंद्रीय मंत्री शाह ने बाबा महाकाल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की है। इसके अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास और उन्नति के नव शिखर को स्पर्श करे, यही कामना है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मुख्यमंत्री को जन्म दिन पर शुभाकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रीगण का आभार माना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button