खरी खरी संवाददाता
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रविवार को अनोखा अंदाज देखने को मिला। उज्जैन में आयोजित राहगीरी आनंदोत्सव में उन्होंने लोगों के सामने लाठियां घुमाकर कलाबाजी दिखाई। वहीं, मंच पर गदा लहराई। सीएम की कलाबाजी देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई। रविवार सुबह कोठी रोड पर आयोजित उत्सव में सीएम सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए
राहगीरी आनंदोत्सव कार्यक्रम में सीएम ने बैलगाड़ी की भी सवारी की। कुश्ती संघ के मंच से गदा लहराई। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ स्वास्थ्य, फिटनेस और अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर फिट रहने के टिप्स भी दिए। इसके साथ ही सीएम ने ट्रैफिक जागरूकता के लिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हेलमेट भी बांटे।राहगीरी आनंदोत्सव में पारंपरिक खेल, योग, नृत्य, संगीत और मनोरंजन के कार्यक्रम देखने को मिले। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। नगर निगम के कर्मचारी लगातार कार्यक्रम स्थल की सफाई में लगे रहे।राहगीरी आनंद उत्सव को इस बार अन्नदाता को समर्पित रखा गया, जहां मुख्यमंत्री का बैलगाड़ी पर सवार होना किसानों और पारंपरिक जीवनशैली के प्रति सम्मान का प्रतीक बना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और किसान परंपरा को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ बैंड ने संयुक्त प्रस्तुति दी, वहीं परेड की सलामी और विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर संगीत, नृत्य और ढोल-नगाड़ों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। उज्जैन की सड़कें आनंद, उत्साह और उमंग से सराबोर नजर आईं।
