सीएम डा मोहन यादव ने इंदौर में फहराया तिरंगा
खरी खरी संवाददाता
इंदौर, 26 जनवरी। मध्यप्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में सुबह 9 बजे तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के बाद खुले जीप में सवार होकर भव्य परेड की सलामी ली। इस दौरान सीएम के साथ कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद रहे।
विरासतों को सजाया गया
गणतंत्र दिवस के मौके पर इंदौर की सभी विरासतों और प्रमुख स्थलों को सजाया गया है। कल रात से ही रंगबिरंगी जगमग रोशनियों से राजबाड़ा, गांधी हाल आदि प्रमुख स्थानों को सजाया गया है। स्कूलों में बच्चे सुबह से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए पहुंचने लगे। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने भी अपने अपने स्तर पर गणतंत्र दिवस के लिए विशेष आयोजन रखे।
भोपाल में राज्यपाल ने झंडा फहराया
मप्र में सभी स्थानों पर गणतंत्र दिवस का खासा उत्साह रहा। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तिरंगा फहराकर संयुक्त परेड की सलामी ली। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में आयोजित मुख्य समारोह का हिस्सा बने। वहीं, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने देवास में और मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा में तिरंगा फहराया। इस ऐतिहासिक मौके पर पूरे प्रदेश में देशभक्ति का माहौल बना रहा और सभी स्थानों पर भव्य आयोजन किए गए।
भाजपा और कांग्रेस कार्यालय पर किया गया झंडावंदन
इंदौर में भाजपा कार्यालय पर और भोपाल में कांग्रेस कार्यालय पर झंडावंदन किया गया। भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने झंडावंदन किया और बाद में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया। सैकड़ों की संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि संविधान के संरक्षण एवं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार काम कर रही है बाबा साहेब के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी जब हम सभी गणतंत्र को मजबूत करने के लिए संविधान का अक्षरशः पालन करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टिनू, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया नगर महामंत्री सविताअखंड, सुधीर कोल्हे, अंजु माखीजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।