मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अगर कोई एक खिलाड़ी छाया रहा तो वह वाशिंगटन सुंदर हैं। उन्होंने पुणे में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट झटके, जबकि मुंबई टेस्ट में उन्होंने कमाल की बॉलिंग करते हुए दो धाकड़ बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है। मैच में उन्हें 11वें ओवर में पहली बार रोहित शर्मा ने मौका दिया। उन्होंने 16वें ओवर में विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लाथम को बोल्ड किया और फिर रचिन रविंद्र को भी बोल्ड करते हुए लंच से ठीक पहले भारत को दो सफलता दिला दी।