जैकी श्रॉफ जहां भी जाते हैं, पपाराजी उन्हें कैमरे में कैद कर ही लेते हैं। वह हमेशा उनके साथ अच्छे से पेश आते हैं। मगर शुक्रवार 21 जून को जब उन्हें अंतराष्ट्रीययोग दिवस के मौके पर भी मीडिया ने घेर लिया, तो एक्टर नाराज हो गए। कुछ फोटोग्राफर्स जो चिल्ला रहे थे, उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए, जैकी श्रॉफ ने उनसे कहा कि वे सांस लें और चिल्लाएं नहीं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।