सलमान का डबल रोल, Sikandar में 10,000 पिस्तौल के साथ एक्शन सीन, चार्टर्ड प्लेन में विलन के बेटे के संग घमासान

सलमान खान और एआर मुरुगादॉस की एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर लगातार जिस तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं उससे फैन्स का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में खबर आई कि इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे। अब खबर है कि 22 अगस्त से शुरू होने वाले एक खास एक्शन सीक्वेंस के लिए करीब 10,000 पिस्तौल और गोलियां मंगवाई गई हैं।

कि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान एक बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं, जो समाज में अपने अच्छे काम के लिए जाना जाता है और इसी के साथ एक भूमिका ‘दबंग’ वाली भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, टीम 22 अगस्त से एक शानदार एक्शन सीक्वेंस की तैयारी कर रही है।

हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस को 40-दिन के शेड्यूल में शूट किया जाएगा

कहा जा रहा है कि इसकी जमकर तैयारी है कि ये सीक्वेंस रोमांच से भरपूर हो और इसलिए करीब 10,000 गोलियां और पिस्तौल मंगवाए गए हैं। ‘मिड-डे’ की रिपोर्ट के मुताबिक , इस हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस को 40-दिन के शेड्यूल में शूट किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माता लीड एक्टर को एक अच्छे शख्स की भूमिका में दिखाते हुए हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस के साथ दर्शकों को लुभाने की योजना बना रहे हैं।

विलन के बेटे के साथ जमकर फाइट सीन

बताया गया है कि पहले शेड्यूल के दौरान, सलमान खान ने एक पर्सनल चार्टर्ड प्लेन में विलन के बेटे के साथ जमकर हुए फाइट सीन को फिल्माया गया है। ‘बाहुबली’ स्टार सत्यराज ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में चार चांद लगा दिया है।

फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं सलमान

बता दें कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए पूरी तरह से कमिटेड हैं, जो ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है। इसी फिल्म की शूटिंग की वजह से उन्होंने पिछले दो महीनों से खुद को कई अन्य प्रोजेक्ट से दूर कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button