अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी ‘सरफिरा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सुधा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने वीर म्हात्रे नाम के एक ऐसे आम आदमी का किरदार निभाया है, जो जेब में 1 रुपये रखकर भी उड़ने का सपना देखता है और उसे पूरा कर दिखाता है, लेकिन ये रास्ता आसान नहीं। मालूम हो कि ये फिल्म साउथ स्टार सूर्या की तमिल मूवी ‘सोरारई पोटरु’ की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन सुधा ने ही किया है। सूर्या की फिल्म भी हिंदी डब में प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।