सत्ता पक्ष ने बजट को सराहा, तो विपक्ष ने निराशाजनक बताया

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बुधवार को विधानसभा में पेश मप्र सरकार के बजट की सत्ता पक्ष ने तारीफ की है तो विपक्ष ने इसे निराशाजनक करार दिया है। विपक्ष का आरोप है कि बजट में सरकार की घोषणाओं को पूरा करने के लिए राशि का प्रावधान नहीं किया गया है।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि, ‘हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने भी विकसित मध्यप्रदेश 2047 का विजन रखा है, प्रदेश का यह बजट उस संकल्प को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।बजट पेश करने के बाद प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि जितना पैसा केंद्र से आया, वही ईमानदारी से जनता पर खर्च किया है। तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा… वाली नीति पर काम किया है। यह विकास का बजट है। जनता का बजट है, जनता के लिए है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जब बजट पेश कर रहे थे उसी समय अचानक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में दस्तक दे दी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बजट का संबोधन रुकवा कर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। बजट के बाद शिवराज सिंह चौहान ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण वाला बजट है।

वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर और प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज जो बजट पेश किया है, उसमें सिर्फ बातों के बताशे बनाए गए हैं और जनहित का मुद्दा पूरी तरह सफाचट है। हद तो इस बात की है कि चुनाव के बाद दूसरा बजट पेश कर दिया गया, लेकिन चुनाव में किए गए वादे अब तक नहीं निभाए गए। कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार का बजट पूरी तरह से निराश करने वाला है। इससे मध्य प्रदेश के नवनिर्माण का कोई रास्ता नजर नहीं आता। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को झूठ का पुलिंदा बताया। कहा कि ये सिर्फ जादुई आंकड़ों का और जुमलेबाजी का बजट है। इस बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के लिए प्रावधान नहीं है और अगर कुछ है भी तो वो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। मध्यप्रदेश सरकार का बजट आज पेश हो गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार के बजट 2025-26 को निराशाजनक और गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी और जुमलों का पुलिंदा है। इसमें न जनता की भलाई के ठोस प्रावधान हैं, न ही बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं का कोई समाधान है। पटवारी ने कहा कि बजट में गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए कोई योजनाएं लाई गई हैं। गोपालक किसानों, एमएसएमई उद्योगों, स्टार्टअप्स के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि गरीबों को राहत नहीं, किसानों को उनकी फसलों के दाम नहीं, युवाओं को रोजगार नहीं और महिलाएं असुरक्षित हैं। यह बजट केवल चुनावी एजेंडे के तहत दिखावटी योजनाओं से भरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button