नई दिल्ली: दिग्गज टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) देश का सबसे महंगा शेयर है। शेयर मार्केट में गिरावट के बीच निवेशकों में इसके शेयरों को खरीदने की होड़ मची है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के परिणाम की घोषणा के साथ अपने पात्र शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 194 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए 25 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यही वजह है कि इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मची है। कारोबार के दौरान यह चार फीसदी से अधिक तेजी के साथ 137799.95 रुपये पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स में करीब 280 अंक की गिरावट आई। कारोबार की समाप्ति पर यह 4.18% यानी 5493.10 रुपये की तेजी के साथ 136760.80 अंक पर बंद हुआ। एमआरएफ के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 151,283.40 रुपये है। यह इसी साल 23 फरवरी को इस मुकाम पर पहुंचा था। मंगलवार को BSE पर MRF का शेयर 1,31,267.70 रुपये पर सपाट बंद हुआ था।
