नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 23 जून को शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्त्रां बास्टियन (Bastian) में होगी। यह लग्जरी रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा में स्थित कोहिनूर टॉवर में सबसे ऊपरी मंजिल पर है। यहां से मुंबई की स्काईलाइन का शानदार 360 डिग्री व्यू दिखता है। इसमें आलीशान कैफे के साथ-साथ एक पूल भी शामिल है। इसमें 450 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। शिल्पा शेट्टी की इस रेस्टोरेंट से काफी कमाई होती है। दिग्गज अभिनेत्री ने खुद ही यह बात कही थी कि फिल्मों और टीवी से ज्यादा उनकी कमाई रेस्टोरेंट से होती है।
3,000 करोड़ रुपये की कंबाइंड नेटवर्थ
CA Knowledge के मुताबिक 2023 में शिल्पा की नेटवर्थ 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 166 करोड़ रुपये है। वह हर साल 15 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हैं। शिल्पा को फिल्मों में काम करने के लिए 1 से दो करोड़ रुपये के साथ प्रॉफिट शेयरिंग फीस के तौर पर लेती हैं। वहीं वह हर विज्ञापन के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। शिल्पा अपने SVS Studios, क्लोदिंग कंपनी DreamSS, फिटनेस ऐप सिंपल सोलफुल के अलावा फूड प्रॉडक्ट WickedGud और Mamaearth में निवेश से भी कमाई करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की कंबाइंड नेटवर्थ 3,000 करोड रुपये है।
