विधुड़ी की टिप्पणी का जिक्र होने पर प्रेस कांफ्रेंस में रो पड़ीं सीएम आतिशी
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 6 जनवरी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बीजेपी नेता रमेश विधूड़ी की उन पर की गई एक टिप्पणी का जिक्र करते समय रो पड़ीं। आतिशी ने कहा, ”रमेश बिधूड़ी चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे, मुझे इसका अंदाज़ा नहीं था। वह बुज़ुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आए हैं।”
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी में एक रैली को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा था, ”आतिशी ने मार्लेना सरनेम को बदलकर सिंह कर लिया। वहीं केजरीवाल ने कांग्रेस के साथ नहीं जाने के लिए बेटे की कसम खाई थी. यही इन लोग का चरित्र है।”आतिशी कालकाजी से मौजूदा विधायक हैं। इस बार भी आम आदमी पार्टी ने उन्हें ही कालकाजी से टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को आतिशी के ख़िलाफ़ उतारा है। दरअसल, आतिशी ने राजनीति में आने के बाद अपना टाइटल मार्लेना से सिंह कर लिया था। तब भी उनकी आलोचना हुई थी। कहा गया था कि आतिशी ने वोट बैंक की राजनीति के कारण अपना सरनेम बदला था।
प्रेस कॉन्फ़्रेस में आतिशी ने विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी जी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी ज़िंदगी भर शिक्षक रहे। उन्होंने हज़ारों ग़रीब निम्न वर्ग से आने वाले बच्चों को पढ़ाया।” आतिशी ने रोते हुए कहा, “वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं पाते हैं। आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे। ऐसे बज़ुर्ग को गालियां देने पर उतर आएंगे। इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर पर गिर सकती है, ये मैं कभी सोच नहीं सकती। ”
दिल्ली की सीएम ने कहा, “रमेश बिधूड़ी जी खुद दक्षिणी दिल्ली से 10 साल तक सांसद रहे है, वो बताएं न कालका जी के लोगों को कि उन्होंने इस इलाक़े के लोगों के लिए क्या काम किया, दिखाएं न कि उनका जो 10 साल का काम था, वो मेरे पाँच साल के विधायक के काम से बहुत बेहतर था। उसके आधार पर वोट मांगें. अपने काम पर वोट मांगें, मेरे बुज़ुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। “