विधानसभा के सदन में सारी सीमाएं लांघ गए दो वरिष्ठ सदस्य

खरी खरी संवाददाता
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसबा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में परंपरा से परे जाकर सत्ता पक्ष के सीनियर लीडर भूपेंद्र सिंह और विपक्ष के उप नेता हेमंत कटारे के बीच जमकर न सिर्फ बहस ही बल्कि एक-दूसरे के खिलाफ मर्यादा से हटकर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए। दोनों पक्षों के वरिष्ठ नेताओं को बहस में हस्तक्षेप करना पड़ा और स्पीकर से भी ऐसी चर्चाओं पर नियंत्रण का अनुरोध करना पड़ा।
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मंगलवार को उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर कई आरोप लगा दिए। धनकुबेर परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा का मामला उठाते हुए कटारे ने भूपेंद्र सिंह को आरोपों के घेरे में खड़ा कर दिया। उस समय भूपेंद्र सिंह सदन में नही थे। इस पर बुधवार को भूपेंद्र सिंह ने सदन में ही जमकर पलटवार किया। भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सदन में आमने-सामने दिखे। सदन में भूपेंद्र सिंह ने कटारे को फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष कह दिया। भाषण पर चर्चा के दौरान परिवहन घोटाले में सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर भूपेंद्र सिंह ने कहा- उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कह रहे हैं कि मेरे द्वारा नियुक्ति की गई है..मेरे पास जब सौरभ शर्मा की नियुक्ति का आवेदन पहुंचा था, तो मैंने नियम अनुसार, जो प्रक्रिया की है, उसके अनुसार, ही काम करने को कहा था, लेकिन कहा जा रहा है कि मेरे द्वारा नियुक्ति की गई है। यह पूरी तरह से गलत था। आरक्षक की नियुक्ति मंत्री के द्वारा नहीं ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के द्वारा की जाती है। न मेरे द्वारा सौरभ शर्मा की नियुक्ति की गई. न मेरे द्वारा उसकी फील्ड में पोस्टिंग की गई. फिर मैं कहां से दोषी हो गया ? मेरे ऊपर जो आरोप लग रहे थे, और मैं उन आरोप का जवाब ना दूं. यह कहा तक सही है..जबकि यह तो मेरे करियर का सवाल है। .जब मैं मंत्री था, तो मेरे द्वारा तो चेक पोस्ट को ही बंद कर दिया गया था। मेरे द्वारा तो चेक पोस्ट तक को बंद करने का आदेश दिया गया था.जबकि ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. . हेमंत कटारे ने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. हेमंत कटारे पर बलात्कार का केस दर्ज है। पत्रकार महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है, हेमंत पर. इस मामले में हाई कोर्ट के जज ने कहा था मेरे ऊपर बहुत दबाव है. हेमंत कटारे चोर है. वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे में कहा…भूपेंद्र सिंह को अंग्रेजी नहीं आती है.भूपेंद्र सिंह अंगूठा टेक है.विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर में भूपेंद्र सिंह को बीच में टोकते हुए कहा शब्दों की मर्यादा बनाकर रखें। संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आसंदी से अनुरोध किया कि इस तरह की चर्चाओं को रिकार्ड से निकाल देना चाहिए।