भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न खत्म हो गया है। इसी फॉर्मेट में युवा बिग्रेड अब जिम्बाब्वे का सामना करेगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में सवाल है कि ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए अब कब मैदान पर उतरेंगे। तो चलिए हम आपको इसका जवाब देने की कोशिश करते हैं।
जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका दौरा
करीब 40 दिन का होगा ब्रेक
भारतीय टीम 7 अगस्त को सीरीज दौरे पर अपना आखिरी मैच खेलेगी। इसके बाद टीम करीब 40 दिनों के ब्रेक पर रहेगी। भारत को आखिरी ब्रेक पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद मिला था।
बांग्लादेश से सितंबर में टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा और विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक साथ मैदान पर दिख सकते हैं। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच चेन्नई और दूसरा कानपुर में होगा।
दिसंबर से खेल रहे रोहित
रोहित शर्मा दिसंबर से लगातार खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने करीब एक महीना आराम किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह लगातार खेल रहे हैं। रोहित ने इंटरनेशनल के साथ ही आईपीएल में सारे मुकाबले खेले हैं।
